उत्तराखंड

धराली में जलप्रलय की तबाही: बादल फटने से खीर गंगा उफनी, गंगोत्री हाईवे ध्वस्त, राहत कार्य जारी

गंगोत्री हाईवे का 150 मीटर हिस्सा बहा, सेना-NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रातभर चला राहत-बचाव अभियान, मौसम और टूटी सड़कों से बचाव कार्य बाधित

जन एक्सप्रेस संवाददाता, उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के धराली गांव में मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे खीर गंगा नदी में बादल फटने से आई भीषण बाढ़ ने पूरे क्षेत्र को तबाही की गर्त में धकेल दिया। सैलाब इतना विकराल था कि कुछ ही मिनटों में घर, होटल और दुकानें मलबे में तब्दील हो गए।प्रशासन के अनुसार अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 50 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। इसमें भारतीय सेना के 8–10 जवानों के भी लापता होने की सूचना है। सेना के प्रवक्ता के मुताबिक, 2 जवानों को सकुशल बचा लिया गया है।

गंगोत्री हाईवे टूटा, धराली पूरी तरह से कटा

धराली को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला गंगोत्री हाईवे भटवाड़ी के पास करीब 150 मीटर तक ध्वस्त हो चुका है। सड़क पूरी तरह से धंस गई है, जिससे हर्षिल और उपला टकनौर क्षेत्र से संपर्क टूट गया है।राहत सामग्री और टीमें मौके पर भेजी गईं, लेकिन वे भी रास्ते में फंस गई हैं। जिलाधिकारी रातभर भटवाड़ी तक ही पहुंच पाए, और सुबह वाहन व पैदल मार्ग से आगे बढ़े।

हर्षिल में झील बनने से खतरा, क्षेत्र खाली कराया गया

तेलगाड़ में आए उफान के कारण भागीरथी नदी का प्रवाह अवरुद्ध हो गया, जिससे झील बनने की सूचना मिली। हर्षिल गांव को एहतियातन खाली कराया गया है। सेना और प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

बचाव कार्य जारी, सेना ने 15 मिनट में संभाला मोर्चा

बादल फटने के 15 मिनट के भीतर ही हर्षिल में तैनात सेना ने 100 जवानों की टीम मौके पर भेजकर राहत कार्य शुरू कर दिया। सेना की आइबेक्स ब्रिगेड के अधिकारी स्वयं मोर्चे पर हैं। घायल लोगों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।

वायुसेना से मदद का अनुरोध, हेलीकॉप्टर तैयार

राज्य सरकार ने वायुसेना से दो एमआई हेलिकॉप्टर और एक चिनूक की मांग की है। AIIMS ऋषिकेश, दून अस्पताल, और जिला अस्पतालों में बेड आरक्षित किए गए हैं। ITBP द्वारा 80 स्थानीय लोगों को कोपांग राहत शिविर में सुरक्षित पहुंचाया गया है।

CM धामी ने बुलाई आपात बैठक, PM मोदी ने की बात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आपदा परिचालन केंद्र में आपात बैठक बुलाई। PM नरेंद्र मोदी ने फोन पर CM धामी से बात कर हरसंभव सहायता का भरोसा दिया। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने भी मदद का आश्वासन दिया है।

मौसम बना चुनौती, बारिश का कहर जारी राज्य में भारी बारिश के चलते कई स्कूल बंद कर दिए गए हैं: देहरादून, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी, उधमसिंह नगर में कक्षा 1 से 12 तक स्कूल बंद केदारनाथ यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली समेत 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button