देश
अच्छे कार्य व्यवहार व प्रदर्शन के लिए एनसीसी कैडेट्स सम्मानित
बलरामपुर । जनपद बलरामपुर के एमएलके पीजी कॉलेज परिसर में स्थापित 51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी की ओर से बुधवार को रैंक अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान एम एल के पी जी कॉलेज के 12 कैडेटों को अच्छे कार्य व्यवहार के लिए रैंक प्रदान कर सम्मानित किया गया। जानकारी के अनुसार बुधवार को बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविंद सूद ने कैडेट अर्पित मिश्र व प्रीति मिश्रा को अंडर ऑफीसर, कैडेट आक्रोश पाण्डेय, मार्कण्डेय मिश्र, सचिन कुमार मौर्य, स्वर्णिमा त्रिपाठी व विजयलक्ष्मी को सार्जेंट तथा कैडेट अनीश कुमार मिश्र, उमेश सोनी, आयुष शुक्ल, दिव्यांशी मिश्रा व स्नेहा सिंह को लायंस कार्पल का रैंक प्रदानकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कैडेटों को अपनी जिम्मेदारियों का सही व ईमानदारी से निर्वहन करने की सलाह दी। इस अवसर पर एडम ऑफीसर लेफ्टिनेंट कर्नल विनीत द्विवेदी, महाविद्यालय के केयर टेकर ऑफीसर डॉ देवेंद्र कुमार चौहान, सूबेदार कुलवीर सिंह, बी एच एम सूर्यभान पांडेय व हवलदार राम थापा मौजूद रहे।