वायरल
शेयरधारकों की बैठक बुलाने को एनसीएलटी ने दी मंजूरी
राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने आवासीय वित्त कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड के एचडीएफसी बैंक में विलय के प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए शेयरधारकों की बैठक बुलाने की अनुमति दे दी है। एचडीएफसी लिमिटेड ने शेयर बाजारों को इसकी सूचना देते हुए कहा है कि विलय प्रस्ताव पर मंजूरी लेने के लिए 25 नवंबर को शेयरधारकों की बैठक बुलाई गई है। इसके अलावा एचडीएफसी लिमिटेड को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी इकाई एचडीएफसी प्रॉपर्टी वेंचर्स लिमिटेड (एचपीवीएल) का एचडीएफसी बैंक को अंतरण करने की भी मंजूरी मिल गई है।