बदलापुर विधानसभा को विकास की नई सौगात – बनेगा किसान कल्याण केंद्र

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर विधायक रमेश चन्द्र मिश्र के कड़ी मेहनत से बदलापुर विधान सभा क्षेत्र के किसानों के लिए एक और खुशखबरी सामने आई है। क्षेत्रीय विधायक के प्रस्ताव पर उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत विकास खंड बदलापुर में किसान कल्याण केंद्र की स्थापना को मंजूरी दे दी है। यह केंद्र राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत “मल्टीपरपज सीड स्टोर एंड टेक्नोलॉजी डिसेमिनेशन सेंटर” के रूप में बनाया जाएगा।
राज्य सरकार ने न केवल इस परियोजना को स्वीकृति दी है, बल्कि निर्माण कार्य को संपन्न कराने के लिए कार्यदायी संस्था का भी चयन कर लिया है। इस केंद्र के बनने से क्षेत्र के किसानों को आधुनिक और वैज्ञानिक पद्धतियों से खेती करने में मदद मिलेगी। साथ ही बीज भंडारण, तकनीकी प्रशिक्षण और कृषि से संबंधित समस्याओं के समाधान की सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिल सकेंगी।
यह किसान कल्याण केंद्र बदलापुर के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगा, जिससे न केवल उनकी उपज में वृद्धि होगी, बल्कि आय में भी इजाफा होगा। विधायक के प्रयास की इस पहल से क्षेत्र में कृषि विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।