महर्षि वाल्मीकि आश्रम के पर्यटन विकास को नई रफ्तार
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पर्यटन विकास कार्यों को लेकर हुई अहम बैठक

चित्रकूट, 23 जून (जन एक्सप्रेस)। महर्षि वाल्मीकि आश्रम, लालापुर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की दिशा में प्रशासनिक कवायद तेज हो गई है। इसी क्रम में जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में आश्रम क्षेत्र में व्यापक पर्यटन विकास के लिए विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए।
परिक्रमा पथ से लेकर हेलीपैड तक—सभी कार्यों के लिए जल्द भेजें प्रस्ताव
जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि आश्रम परिसर में परिक्रमा पथ का निर्माण, पुलिस चौकी, हेलीपैड, अस्पताल, मंदिर क्षेत्र में बैरीकेडिंग, पेयजल व्यवस्था (जल जीवन मिशन), हाई मास्क लाइट और तमसा नदी में घाट निर्माण जैसे सभी प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजे जाएं।
रोपवे निर्माण के लिए वन विभाग को जल्द दिलानी होगी एनओसी
जिलाधिकारी ने रोपवे निर्माण के लिए वन विभाग को निर्देशित किया कि शासन से आवश्यक एनओसी की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए। उप जिलाधिकारी मानिकपुर को पर्यटन विकास से संबंधित कार्यों हेतु शासकीय भूमि का चिन्हांकन करने के निर्देश दिए गए।
महंत भरत दास जी भी रहे मौजूद
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) उमेश चन्द्र निगम, अपर उप जिलाधिकारी राकेश कुमार पाठक, उप जिलाधिकारी मानिकपुर मोहम्मद जसीम, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अखिलेश कुमार, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
महर्षि वाल्मीकि आश्रम के महंत भरत दास जी महाराज की उपस्थिति ने बैठक को विशेष महत्व प्रदान किया।






