उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का अगला चरण 26 दिसंबर से
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे। इस वेबसाइट पर सभी के एडमिट कार्ड 16 दिसंबर को अपलोड कर दिए जाएंगे
जन एक्सप्रेस/लखनऊ। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का अगला चरण 26 दिसंबर से होगा। लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा और अभिलेखों का सत्यापन 26 दिसंबर से शुरू होगा।
यूपी पुलिस में 60244 पदों पर कांस्टेबल की भर्तियां होनी हैं। लिखित परीक्षा के नतीजों के बाद अब अगले चरण की परीक्षा की तारीख घोषित हो गई है।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन हर जिले की पुलिस लाइंस में होगा। प्रदेश के 75 जिलों की पुलिस लाइन में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का अगला चरण होगा। जिन अभ्यर्थियों ने यूपी पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा पास की हो और अगले चरण की प्रक्रिया में हिस्सा लेना हो, वह फिजिकल परीक्षण के लिए अपना प्रवेश पत्र उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे। इस वेबसाइट पर सभी के एडमिट कार्ड 16 दिसंबर को अपलोड कर दिए जाएंगे।
शारीरिक परीक्षा के नतीजे, उसी दिन जारी कर दिए जाएंगे
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए होने वाली शारीरिक परीक्षा के नतीजे, उसी दिन जारी कर दिए जाएंगे। अगर कोई अभ्यर्थी अपनी शारीरिक मानक परीक्षण से संतुष्ट नहीं होता है, तो वह उसी दिन अपनी अपील दाखिल कर सकेगा। ऐसी सभी अपीलों के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड हर जगह एक एसपी को तैनात कर रहा है। अपील करने वाले अभ्यर्थियों का शारीरिक मानक परीक्षण एएसपी के सामने फिर से कराया जाएगा। एएसपी के सामने शारीरिक मानक प्रशिक्षण में असफल अभ्यर्थी आगे अपील नहीं कर सकेंगे।
यह भी पढ़े:-