देश

नितिन गडकरी ने पंजाब, अरुणाचल और असम में सड़कों के लिए 2700 करोड़ की दी मंजूरी

नई दिल्ली। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि पंजाब, अरुणाचल प्रदेश तथा असम में राष्ट्रीय राजमार्गों को बेहतर बनाने के लिए करीब 2700 करोड रुपए की मंजूरी दी गई है।

गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा, “अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-913 के जिदो-सिंघा खंड तक फैली हार्ड शोल्डर वाली करीब 47 किलोमीटर लंबी ग्रीनफील्ड इंटरमीडिएट लेन रोड के निर्माण के लिए 740.11 करोड़ रुपए के आवंटन को मंजूरी दी गई है और इसका निर्माण इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण-ईपीसी मोड के तहत किया जाएगा।”

उन्होंने कहा कि इसी के तरह से असम में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-17 को 4-लेन बनाने के लिए 1338.61 करोड़ रुपए के आवंटन को मंजूरी दी गई है। यह सड़क चापर बाईपास से पहले मोवतारी के पास से बिलासीपारा-गुवाहाटी कॉरिडोर के तुलुंगिया खंड तक है। करीब 26 किमी इस सड़क सुधार का उद्देश्य बिलासीपारा और तुलुंगिया के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाना है।

इससे राष्ट्रीय राजमार्ग-27 के जरिए पश्चिमी असम और निचले असम तक बेहतर यातायात सुविधा प्रदान की जा सकेगी और मेघालय तथा पश्चिम बंगाल जैसे पड़ोसी राज्यों के साथ इसके निर्माण से कनेक्टिविटी बेहतर हो सकेगी। गडकरी ने कहा, “अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में स्थित यह रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मार्ग भारत-चीन सीमा पर निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करेगा तथा इससे अरुणाचल के सीमावर्ती क्षेत्रों में सामाजिक गतिविधियां बढ़ेंगी और आर्थिक विकास को गति मिल सकेगी।’’

उन्होंने कहा कि पंजाब में राष्ट्रीय राजमार्ग 354 के साथ 4-लेन बाईपास के निर्माण के लिए 539.37 करोड़ के आवंटन को मंजूरी दी गई है। इस लेन पर कुल 17.19 किमी लम्बी सड़क को विकसित किया जाना है और इसका निर्माण भी ईपीसी मोड पर किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button