बिहार
राहुल के बाद कुमारस्वामी से मिले नीतीश कुमार
नयी दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ-साथ विपक्षी पार्टियां भी सक्रिय हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे के सामने विपक्ष का चेहरा कौन होगा ? सबसे अहम यही सवाल है और इसका जवाब राजनीतिक पार्टियां भी चाहती हैं क्योंकि विपक्षी दलों के कई नेता खुद को ‘प्रधान नेता’ मानते हैं, जो नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेगा।