ट्रेंडिंग

जन सुराज के संस्थापक Prashant Kishor पटना में गिरफ्तार, गांधी मैदान में अवैध धरना का आरोप

Prashant Kishor Arrested: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रशांत बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे थे।

पटना के जिला अधिकारी (DM) चंद्रशेखर सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि गांधी मैदान में धरना देना प्रतिबंधित था। इसलिए पुलिस ने सोमवार सुबह प्रशांत किशोर और उनके समर्थकों को गांधी मैदान से हटा दिया। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्रशांत किशोर को मेडिकल जांच के लिए पटना एम्स ले जाया गया है। आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

प्रशांत किशोर के समर्थकों पर लाठीचार्ज

एम्स के बाहर पीके के समर्थकों के साथ पुलिस की झड़प हो गई। समर्थकों का कहना है, प्रशांत किशोर बिहार के लोगों के लिए, छात्रों के लिए लड़ रहे थे। सरकार इस एकता से डरती है. उनके खिलाफ शारीरिक हिंसा निंदनीय है। वहीं, झड़प के बाद प्रशांत किशोर को पुलिस AIIMS से निकालकर नौबतपुर ले गई। प्रशांत के समर्थकों के हंगामे को देखते हुए प्रशासन ने ये कदम उठाया।

यह भी पढ़े:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button