मध्यप्रदेश

नदी पर नहीं बना कोई पुल, कई सालों पहले हुआ क्षतिग्रस्त

Listen to this article

भोपाल:  इस बारिश ने सरकार द्वारा किए गए विकासकार्यों की पोल खोली हैं। उफनते हुए नाले और नदियों को पार करने के लिए रास्ते तक नहीं दिख रहें हैं। और अपनी जान को जोखिम में डाल लोग इसमें उतर कर पर करते हैं। ऐसा ही एक कुछ प्रदेश के उमरिया से एक चौंका देने वाला दृश्य सामने आया। जहां उमरिया के जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर का है जहां सरकारी स्कूल के बच्चें पानी में उतर कर पार कर अपनी मंजिल की और जा रहें हैं।

इस नदी पर कोई पुल नहीं है जिसकी वजह से बच्चों को स्कूल जाने के लिए परेशानी होती हैं। भारी बारिश के दौरान नाला उफान पर था तो बच्चों ने स्कूल जाना बंद कर दिया था लेकिन नाले से पानी उतर गया है तो अब बच्चे उस नाले में उतरकर स्कूल का सफर तय कर रहे हैं।

हालांकि, अभी भी इस नदी में भरपूर पानी है और बच्चें घुटने भर पानी से ज्यादा गहरे पानी में उतरने के अलावा कोई और रास्ता भी नहीं है। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम सरसवाही में स्कूल के बच्चें जान हथेली में रख घुटने तक पानी से होते हुए स्कूल पहुंच रहें हैं।

वहीं अभी हाल में पानी मे डूबने से आरक्षक और एक मासूम की जान पर सवाल बना हुआ है। हालांकि, शुक्रवार की सुबह आरक्षक का शव मिल गया है। पानी से होते हुए स्कूल पहुंचना और पढ़ाई पूरी कर फिर उसी गहरे पानी के रास्ते वापस घर आना खतरनाक है और साथ ही कार्यप्रणाली पर सवाल भी।

Show More

Related Articles

Back to top button