एसआईआर प्रक्रिया का स्थलीय निरीक्षण, अनमैप्ड मतदाताओं पर विशेष फोकस
शत-प्रतिशत शुद्ध मतदाता सूची के लिए पारदर्शिता पर जोर

जन एक्सप्रेस /जौनपुर: जौनपुर जनपद में मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया की गहन समीक्षा की गई। भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं विशेष रोल प्रेक्षक कुणाल (आईएएस) ने जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की उपस्थिति में विकास खंड सिरकोनी स्थित खंड विकास अधिकारी कार्यालय पहुंचकर चल रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य अनमैप्ड मतदाताओं की पहचान, उनकी विधिवत मैपिंग तथा मतदाता सूची को पूरी तरह त्रुटिरहित बनाना रहा।
अनमैप्ड मतदाताओं की नोटिस और सुनवाई प्रक्रिया की समीक्षा
विशेष रोल प्रेक्षक ने निरीक्षण के दौरान अनमैप्ड मतदाताओं को जारी की जा रही नोटिसों तथा साक्ष्य मिलान के लिए आयोजित की जा रही सुनवाई प्रक्रिया की प्रगति का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (AERO) से अब तक
-
निर्गत नोटिसों की संख्या
-
अनमैप्ड मतदाताओं की मैपिंग स्थिति
-
लंबित मामलों की जानकारी
प्राप्त की।
प्रेक्षक ने स्पष्ट किया कि अनमैप्ड मतदाता लोकतांत्रिक प्रक्रिया की विश्वसनीयता से जुड़ा संवेदनशील विषय है, इसलिए इस पर किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।
डाटा फीडिंग में विशेष सावधानी के निर्देश
निरीक्षण के दौरान डाटा फीडिंग की प्रक्रिया को लेकर विशेष रोल प्रेक्षक ने गंभीरता दिखाते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि
किसी भी मतदाता का विवरण तभी फीड किया जाए, जब उसकी विधिवत मैपिंग और भौतिक सत्यापन पूर्ण रूप से सुनिश्चित हो जाए।
उन्होंने कहा कि बिना भौतिक सत्यापन के की गई प्रविष्टियां मतदाता सूची की शुद्धता को प्रभावित कर सकती हैं, जिससे भविष्य में निर्वाचन प्रक्रिया पर प्रश्न खड़े हो सकते हैं।
दस्तावेजों और रजिस्टरों की गहन जांच
स्थलीय निरीक्षण के दौरान एसआईआर प्रक्रिया में प्रयुक्त
-
आवेदन पत्र
-
पहचान और निवास संबंधी साक्ष्य
-
सुनवाई रजिस्टर
-
मैपिंग से जुड़े दस्तावेज
की भी बारीकी से जांच की गई। विशेष रोल प्रेक्षक ने निर्देश दिया कि सभी दस्तावेज निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सुव्यवस्थित और अद्यतन रखे जाएं।
समयबद्ध और निष्पक्ष सुनवाई पर जोर
विशेष रोल प्रेक्षक ने कहा कि अनमैप्ड मतदाताओं की सुनवाई समयबद्ध, निष्पक्ष और पूरी पारदर्शिता के साथ की जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी मतदाता के साथ अन्याय न हो और न ही कोई अपात्र नाम सूची में शामिल रहे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर निर्णय लिखित साक्ष्य और नियमानुसार प्रक्रिया के आधार पर ही लिया जाए।
अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को अत्यंत गंभीरता से लेने के निर्देश दिए गए। विशेष रोल प्रेक्षक ने कहा कि
शत-प्रतिशत शुद्ध मतदाता सूची ही निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव की नींव होती है।
इस अवसर पर
-
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अजय उपाध्याय
-
खंड विकास अधिकारी नीरज कुमार
-
संबंधित निर्वाचन कर्मचारी एवं अन्य अधिकारी
मौजूद रहे।
लोकतंत्र की मजबूती की दिशा में अहम कदम
निरीक्षण के अंत में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि जनपद में मतदाता सूची की शुद्धता प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र मतदाता वंचित न रहे और कोई भी अपात्र नाम सूची में शामिल न हो।
उन्होंने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसे पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ पूरा किया जाएगा।






