वायरल
संस्थापक सप्ताह के छठवें दिन आशुभाषण, अभिनय व निबंध प्रतियोगिता आयोजित
बलरामपुर । जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एम एल के पी जी कॉलेज में चल रहे संस्थापक सप्ताह समारोह के छठवें दिन आशुभाषण, एकल अभिनय ,संस्कृत व उर्दू में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार को विजयी प्रतिभागियों के नाम घोषित करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आर के सिंह ने सभी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ आर के पांडेय के संयोजकत्व में आयोजित आशुभाषण प्रतियोगिता में एमए प्रथम वर्ष की शिखा पाण्डेय प्रथम, बीएड प्रथम वर्ष के श्रीधर मिश्र को द्वितीय व हरिओम को तृतीय व एमएससी द्वितीय वर्ष के अविनाश चतुर्वेदी को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। डॉ एस पी मिश्र,डॉ विमल वर्मा व डॉ आशीष लाल ने निर्णायक की भूमिका निभाई। वहीं डॉ के के सिंह के संयोजकत्व में एकल अभिनय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ नीरजा शुक्ला, डॉ अनामिका सिंह व डॉ राम रहीश ने एमए प्रथम वर्ष की शिखा पांडेय को प्रथम, बीएससी द्वितीय के आतिफ को द्वितीय तथा बीकॉम तृतीय की प्रियंका कनौजिया को तृतीय स्थान हेतु चुना गया।