दिल्ली/एनसीआर

मूसेवाला हत्या मामले में अजरबैजान और केनिया में पकड़े गए एक-एक संदिग्ध

नयी दिल्ली। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में अजरबैजान और केनिया में एक-एक संदिग्ध व्यक्तियों की वहां के अधिकारियों ने गिरफ्तारी की है। आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में पुलिस लगातार एक्शन में नजर आ रही है। इसी बीच विदेश मंत्रालय ने साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में विदेशी जमीं पर गिरफ्तार हुए संदिग्धों की जानकारी दी।

दोनों देशों के संपर्क में सरकार

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को बताया कि अजरबैजान और केनिया में एक-एक संदिग्ध को सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में वहां के स्थानीय अधिकारियों ने गिरफ़्तार किया है। हम दोनों देशों के अधिकारियों के संपर्क में हैं। अभी मैं कह नहीं सकता कि इस पर आगे किस प्रकार की कार्रवाई होगी। इसी बीच अरिंदम बागची ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान में आई बाढ़ से हुई तबाही पर दुख जताया है। उन्होंने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान में आई बाढ़ को लेकर ट्वीट किया था कि पाकिस्तान में बाढ़ से हुई तबाही को देखकर दुख हुआ। हम पीड़ितों, घायलों और इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित सभी लोगों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं और जल्द ही सामान्य स्थिति बहाल होने की उम्मीद करते हैं। जिसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री मोदी को मानवीय संवेदना प्रकट करने के लिए धन्यवाद कहा था।

बाढ़ से बर्बाद हुआ पड़ोसी देश

पाकिस्तान में आई बाढ़ ने पड़ोसी देश को बर्बाद कर दिया। पहले ही पाकिस्तान महंगाई के संकट से जूझ रहा था और अब मानसून ने ऐसा कहर बरपाया कि खाद्य संकट भी उत्पन्न हो गया। आपको बता दें कि भारी बारिश की वजह से आई भीषण बाढ़ से पूरे पाकिस्तान में व्यापक तबाही हुई है और 1,100 से अधिक लोग मारे गए हैं।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button