उत्तर प्रदेशधर्मबाराबंकी
एक हजार बहनों ने जेल में बंद भाईयों के कलाई में बांधी राखी
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। रक्षाबंधन पर जिला कारागार में बड़ी संख्या में हिंदू और मुस्लिम बहनों ने अपने-अपने भाइयों के कलाई पर राखी बांधकर उन्हें रक्षाबंधन के लिए उपहार दिया। इस दौरान 1 हजार से अधिक बहनों व 200 से अधिक रिश्तेदारों ने बंदियों से मिलकर इस पवित्र त्यौहार की शुभकामनाएं दी। नजारा ऐसा की बहने भावुक हो गई और वह अपने आंसू न रोक सकी।
एक बहन ने बताया कि वह बीते 1 वर्ष बाद अपने भाई को देख रही है। जिससे उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। आज के दिन कोई दीवार या सरहद उन्हें अपने भाई से मिलने के लिए रोक नहीं सकती है। जेल में उपस्थित पुलिसकर्मी जलाने वाली महिलाओं को मिठाई खिलाकर उनके भाइयों से मिलवा रहे थे। इस मौके पर जेल अधीक्षक कुंदन कुमार, जेलर आलोक शुक्ला सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।