दिल्ली/एनसीआर

50% लोगों ने ही मांगी सब्सिडी, चुकाएंगे अपना बिल

नई दिल्ली: बिजली सब्सिडी जारी रखने के लिए आवेदन कर चुके है। दिल्ली में आगामी एक अक्तूबर से बिजली सब्सिडी एक वैकल्पिक व्यवस्था होगी। सिर्फ मांगने पर ही सब्सिडी मिलेगी, अगर आवेदन नहीं किया तो यह अगले बिल से बंद हो जाएगी।

दिल्ली में वर्तमान में करीब 58 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ता है, जिसमें 47 लाख के करीब लोगों को बिजली पर सब्सिडी का फायदा मिलता है। बिजली के 30 लाख उपभोक्ता जिनका बिजली का बिल जीरो आता है जबकि 16-17 लाख उपभोक्ता ऐसे है जिनका बिजली का बिल आधा आता है। अब इन 47 लाख उपभोक्ताओं में आगामी एक अक्तूबर से उन्हें ही बिजली की सब्सिडी मिलेगी जो कि आवेदन करेंगे। सरकार ने मौजूदा वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बिजली पर सब्सिडी देने के लिए 3250 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है।

दिल्ली में बिजली सब्सिडी के लिए सबसे अधिक आवेदन बीआरपीएल इलाके से आया है इस बिजली आपूर्ति कंपनी के इलाके से 10.59 लाख से अधिक लोग पंजीकरण करा चुके है। वहीं बीवाईपीएल के इलाके से 5.44 लाख, टाटा पावर के इलाके से 6.71 लाख और लुटियन दिल्ली समेत एनडीएमसी इलाके में बिजली आपूर्ति करने वाली एनडीपीएल के इलाके से 7154 लोगों ने बिजली की आपूर्ति के लिए आवेदन किया है। जिन लोगों ने आवेदन किया है उन्हें तीन दिन के अंदर सब्सिडी जारी रखे का एसएमएस व मेल के जरिए सूचना दी जा रही है। 30 सितंबर के बाद भी कर सकेंगे आवेदन
दिल्ली सरकार के मुताबिक आगामी एक अक्तूबर से बिजली की सब्सिडी मांगने पर ही मिलेगी। ऐसा नहीं है इसके लिए सिर्फ 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते है। अगर आप अक्तूबर, नवंबर, दिसंबर जब भी पंजीकरण कराएंगे उसी समय से आपको सब्सिडी मिलनी शुरू हो जाएगी। हर साल साल में एक बार बिजली पूरे साल बिजली की सब्सिडी पाने के लिए आवेदन करना होगा।

बिजली सब्सिडी के लिए यह भी कर सकते है आवेदन
-दिल्ली सरकार बिजली के बिल के साथ फॉर्म भेजती है उसे भरकर जहां बिजली का बिल जमा करते है वहां जमा कर दीजिए।
– 7011311111 नंबर पर पंजीकृत नंबर से मिस्ड कॉल दीजिए, एक एसएमएस पर लिंक आएगा, उसे भरकर सबमिट कर दीजिए। -7011311111 नंबर पर ही वाट्सऐप पर hi लिखकर भेज दीजिए, उसपर फॉर्म का लिंक आएगा भरकर उसे सबमिट कर दीजिए।
-जिनका मोबाइल नंबर बिजली कंपनी के साथ पंजीकृत है उनके पास खुद मोबाइल नंबर पर लिंक आएगा उसे भी भरकर भेज दीजिए।

फैक्ट फाइल:
58 लाख घरेलू उपभोक्ता है।
47 लाख को मिलता है सब्सिडी।
30 लाख को जीरो आता है बिल।
16-17 लाख का बिल आता है आधा।
01 अक्तूबर से मांगने वालों को ही बिजली।

बिजली सब्सिडी के लिए आवेदन
बीवाईपीएल 5,44,465
बीआरपीएल 10,59,022
टीपीडीडीएल 6,71,397
एनडीपीएल 7,154

कुल 22,82,038

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button