लखनऊ

वरिष्ठजनों के सहयोग से मजबूत हो रही हमारी संस्कृति : ब्रजेश पाठक

लखनऊ । अन्तरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस ( दादा दादी-नाना नानी) पर रविवार को समाज कल्याण विभाग, हेल्पेज इंडिया और वरिष्ठ नागरिक महासमिति के तत्वावधान में भागीदारी भवन में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मुख्य अतिथि के तौर पर रहे। अति विशिष्ट अतिथि में समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण और विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन करके किया।

कार्यक्रम के पहले सत्र में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और राज्यमंत्री असीम अरुण ने सौ वर्ष पूरा कर चुके रामलखन अवस्थी, जगदीश प्रसाद को शतायु सम्मान से सम्मानित किया। इसके साथ ही ऐसे वरिष्ठ नागरिकों को, जो 75 वर्ष से अधिक आयु पूरा कर चुके हैं और समाज में रचनात्मक योगदान दे रहे हैं, उन्हें ‘स्वर्ण आयु विशिष्ट सेवा सम्मान’ प्रदान करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान चंद्रमा प्रसाद ने कविता पाठ और वरिष्ठ नागरिक समिति के केसी मिश्रा ने भजन प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस अवसर पर कहा कि हमारी सनातन संस्कृति के पीछे वरिष्ठजनों का हाथ है। बगैर वरिष्ठजनों के न ही हमारा समाज चल सकता है न ही हम कुछ कार्य कर सकते हैं। यही वजह है कि आज हमारी संस्कृति बदली नहीं है बल्कि वरिष्ठजनों के सहयोग से मजबूत होती जा रही है जिससे आज भारत देश दुनिया के पैमाने पर आगे बढ़ रहा है। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम सभी बुजुर्गों को मुख्यधारा से जोड़े रखें। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि अस्पताल में जरूरत पड़ने पर वह वरिष्ठजनों के सहयोग के लिए हमेशा खड़े रहेंगे।

इस अवसर पर असीम अरुण ने कहा कि समाज कल्याण विभाग की ओर से 55 लाख वरिष्ठजनों को पेंशन मिल रही है। और चार लाख वरिष्ठजनों को पेंशन से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में केंद्र और राज्य सरकार सबका साथ, सबका विकास के संकल्प के साथ काम कर रही है। योगी सरकार वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य, सुरक्षा, सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है। वरिष्ठ नागरिकों का ध्यान रखते हुए समाज कल्याण विभाग द्वारा माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम और राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन की व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button