शिवरात्रि पर ‘बोल बम’ से गूंज उठे शिवालय
मेरठ । सावन की शिवरात्रि पर शनिवार को सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। ‘बोल बम’ ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों से शिवालय गूंज उठे। मेरठ कैंट स्थित औघड़नाथ मंदिर में लाखों कांवड़ियों ने भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया। इस दौरान हाईटेक कंट्रोल रूम से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पल-पल की निगरानी करते रहे।
शिवरात्रि पर मेरठ जनपद के शिव मंदिरों में जलाभिषेक कराने के लिए विशेष व्यवस्था की गई। कैंट स्थित औघड़नाथ महादेव मंदिर शुक्रवार की पूरी रात श्रद्धालुओं के लिए खुला रहा। हरिद्वार से कांवड़ लाने वाले लाखों कांवड़ियों ने मंदिर में गंगाजल चढ़ाया। शनिवार को भी मंदिर में कांवड़ियों का तांता लगा रहा।
जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी सिटी पीयूष कुमार, एसपी यातायात जेके श्रीवास्तव हाईटेक कंट्रोल रूम के जरिए मंदिर और आसपास की गतिविधियों पर निगाह रखे रहे। सीसीटीवी और ड्रोन की सहायता से कांवड़ यात्रा और मंदिर पर निगरानी रखी गई। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ औघड़नाथ मंदिर में जलाभिषेक किया।
शिव मंदिरों में लगी रही भारी भीड़
शिवरात्रि पर सदर स्थित सिद्धपीठ श्री बिल्वेश्वर महादेव मंदिर में भी जलाभिषेक करने वालों का तांता लगा रहा। इस रामायण कालीन मंदिर में पूजा-अर्चना करने से भगवान आशुतोष भक्तों की कामना अवश्य पूरी करते हैं। इसी तरह से मोहन पुरी स्थित दयालेश्वर शिव मंदिर, थापर नगर स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर, हस्तिनापुर स्थित श्री पांडवेश्वर महादेव मंदिर, बुढ़ाना गेट स्थित धर्म धर्मेश्वर महादेव मंदिर, नगर निगम स्थित झाड़खंड़ी महादेव मंदिर आदि में भक्त जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़े।