उत्तर प्रदेशबहराइचराजनीति

शिक्षक राष्ट्र निर्माता है, उसका सम्मान जरूरी : बृजभूषण 

शिक्षक दिवस के पूर्व दिवस पर सांसद के हाथों सम्मानित हुए केडीसी प्रबंध समिति के सचिव 

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बहराइच। शिक्षक दिवस की पूर्व दिवस पर कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने किसान पीजी कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव मेजर डॉक्टर एसपी सिंह को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

इस मौके पर सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निरमंता होता है उसका सम्मान समाज के हर व्यक्ति को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेजर डॉक्टर एसपी सिंह ने अपना सारा जीवन शैक्षिक उन्नयन तथा विकास के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मेजर डॉक्टर सिंह ने किसान पीजी कॉलेज का प्रबंधन करके उसे शीर्ष पर पहुंचा है वह न केवल प्रशंसनीय बल्कि अनुकरणीय भी है। उन्होंने अन्य कॉलेज प्रबंधन से भी अपेक्षा की है कि वह केडीसी प्रबंध समिति के सचिव से प्रबंधन का हुनर सीखें।

इसके पूर्व सांसद श्री सिंह खन्ना टीवीएस का उद्घाटन करने के बाद किसान पीजी कॉलेज के मुख्य द्वार पर पहुंचे एलएलबी की परीक्षा चलने के कारण और कॉलेज परिसर में नहीं गए और डेट पर ही मेजर डॉक्टर सिंह को सम्मानित करने का काम किया है इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर विनय सक्सेना, जिला अधिवक्ता संघ के प्रशासनिक संयुक्त सचिव रमन कुमार सिंह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह किसान पीजी कॉलेज के कार्यालय अधीक्षक राजवंत सिंह, भूगोल की सहायक प्रोफेसर डॉ धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी डॉ अजय प्रताप सिंह अधिवक्ता राकेश प्रताप सिंह बबलू तथा देवेंद्र प्रताप सिंह छोटू समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button