उत्तर प्रदेशजौनपुरराजनीतिराज्य खबरें

पंकज श्रीवास्तव बने कायस्थ महासभा के महासचिव, बोले- संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाना प्राथमिकता

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: कायस्थ समाज के लिए रविवार का दिन ऐतिहासिक रहा, जब अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने जौनपुर के पंकज श्रीवास्तव ‘हैप्पी’ को राष्ट्रीय महासचिव के महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया। यह घोषणा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय संयोजक मनीष श्रीवास्तव ने की।

इस अवसर पर महासभा के सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ गई। कई वरिष्ठ पदाधिकारियों, जैसे विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव, नीलमणि श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव और शरद श्रीवास्तव ने पंकज श्रीवास्तव को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी। अपनी नियुक्ति पर उत्साहित पंकज श्रीवास्तव ने कहा, “मैं महासभा द्वारा सौंपे गए हर दायित्व को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाऊंगा। संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाना मेरा मुख्य लक्ष्य रहेगा।”

पंकज श्रीवास्तव इससे पहले राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद में जिलाध्यक्ष के पद पर सफलतापूर्वक कार्य कर चुके हैं। उनकी नेतृत्व क्षमता और सामाजिक सक्रियता के चलते ही उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। समारोह के दौरान दया शंकर निगम, राकेश श्रीवास्तव, इन्द्रशेन श्रीवास्तव, सुलभ श्रीवास्तव, अनीश श्रीवास्तव समेत समाज के अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button