लखनऊ

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर जलकर स्वाहा हुई बस, सवार यात्री सुरक्षित

लखनऊ । पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर गुरुवार की सुबह दिल्ली से आजमगढ़ जा रही एक प्राइवेट ट्रैवल एजेंसी की बस में अचानक से आग लग गई। आग लगने पर बस में सवार 42 यात्रियों को तत्काल ही नीचे उतार लिया गया। बस में यात्रा कर रहे सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित है।

लखनऊ के गोसाईगंज क्षेत्र के शहजादे पुर गांव में बस में आग लगने की घटना के तुरंत बाद वहां आसपास के ग्रामीण लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने 112 पर सूचना करते हुए स्थानीय फायर सर्विस कार्यालय को भी सूचित किया। फायर कर्मचारियों के आने तक बस पूरी तरह से जलकर स्वाहा हो चुकी थी। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस को बस चालक आफताब ने बताया कि टायर फटने से बस का नियंत्रण समाप्त हुआ और इसके बाद अचानक से फ्यूल टैंकर के पास आग लग गई।

मोहनलालगंज के एसडीएम बृजेश वर्मा ने कहा कि घटना की सूचना मिलने पर वह और स्थानीय प्रशासन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे हैं। यात्रियों के पूर्ण रूप से सुरक्षित होने पर सभी ने राहत की सांस ली है। मौके पर से बस के जले हुए हिस्से को हटवाने के लिए आवश्यक कार्रवाई कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button