देश

तुलसीपुर थाना परिसर में शांति कमेटी की बैठक आयोजित

Listen to this article
तुलसीपुर / बलरामपुर ।  जनपद बलरामपुर के थाना तुलसीपुर के परिसर में नगर के संभ्रांत व्यापारियों सर्राफा व्यवसायियों व्यापार मंडल तथा नगर पंचायत के प्रतिनिधि व गणमान्य लोगों के साथ प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बैठक कर नगर की साफ-सफाई अतिक्रमण पर चर्चा की तथा  सर्राफा व्यवसायियों को सुरक्षा से संबंधित सीसीटीवी कैमरा दुकानों पर जो सड़क की भी गतिविधियां को कैद कर सके को लगाने हेतु प्रेरित किया। व्यापारियों ने भी अतिक्रमण को लेकर अपना पक्ष रखा ।
जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि दुकानदार पटरियों को छोड़कर अपने दुकान के सीमा में ही विक्रय हेतु सामान रखें। पटरिया अतिक्रमण से  मुक्त होनी चाहिए, जिससे दुकान पर आने वाले दो पहिया वाहन चालक व ग्राहक को बेवजह सड़क पर गाड़ी न खड़ा करना पड़े।  सड़क पर गाड़ियों के खड़ी होने से यातायात प्रभावित होता है तथा आवाजाही के समय काफी संकट का सामना करना पड़ता है। भारी भीड़ होती है और जाम लगता है। उन्होंने अपील किया कि जनहित में व्यापारी सहयोगात्मक रवैया अपनाए। अपराध अथवा किसी अनहोनी को मद्देनजर रखते हुए सीसीटीवी कैमरा जरूर लगाएं। बड़े व्यापारी मालवाहक वाहनों को रात्रि 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक नगर में लोड अनलोड करेंगे तो अनावश्यक जाम से मुक्ति मिलेगी। पुलिस मित्र के रुप में सदा आप लोगों के साथ खड़ी है आप सहयोग दें और यथासंभव पुलिस भी आपका सहयोग करेगी। घंटों चली बैठक में व्यापारियों ने पुलिस के उत्पीड़न का मुद्दा भी उठाया जिस पर प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने आश्वासन दिया कि मेरा कोई भी पुलिसकर्मी किसी के साथ अगर गलत व्यवहार करता है तो तत्काल मुझे सूचित करें। तत्काल यथोचित व्यवस्था सुनिश्चित होगी। व्यापार मंडल नगर पंचायत दोनों से अनुरोध है की अतिक्रमण को रोकने में सकारात्मक भूमिका निभाएं। बैठक में आगामी 13 अप्रैल से देवीपाटन मेला तथा ग्राम पंचायत चुनाव व बोर्ड परीक्षा को लेकर भी चर्चा हुई। शांति बैठक में कस्बा प्रभारी अयोध्या सिंह, सुरेंद्र,सुभाष, नगर पंचायत प्रतिनिधि फिरोज पप्पू, मुशीर पप्पू सभासदगण राम गोपाल राजू कश्यप, मुसाहिद भोला सोनी, सुनील सोनी, व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता,राम जी आर्य, बबलू सरदार,आमिर शाह मीरू,शिव कुमार बाल्मीकि व मोहित सोनी अधिवक्ता मनोज सोनी डॉक्टर मोहम्मद उमर खान सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button