आयुर्वेदिक अस्पताल में चपरासी कर रहा मरीजों का इलाज

जन एक्सप्रेस, अम्बेडकर नगर: जनपद के आयुर्वेदिक चिकित्सालय बरियावन में अव्यवस्थाओं का आलम है। इस अस्पताल में ना तो उचित सुविधाएं उपलब्ध हैं और ना ही आवश्यक दवाइयां। मरीजों का इलाज चपरासी राम रूप द्वारा किया जा रहा है, जो अस्पताल में तैनात हैं, लेकिन उनका कोई चिकित्सकीय प्रशिक्षण नहीं है। स्थिति यह है कि अस्पताल में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण और दवाइयों का वितरण बिना किसी विशेषज्ञ के हो रहा है, जिससे मरीजों की जान खतरे में हो सकती है।
अस्पताल में सुविधाओं की भारी कमी
अस्पताल की स्थिति इतनी दयनीय है कि यहां चिकित्सक का आना-जाना भी बहुत कम है, और अस्पताल में आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध नहीं रहतीं। मरीजों की बढ़ती संख्या के बावजूद यहां सुविधाओं का अभाव है। अस्पताल का संचालन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर के भवन में किया जा रहा है, जो वर्षों से एक अस्थायी समाधान बनकर रह गया है। बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव मरीजों के इलाज में बड़ी रुकावट डाल रहा है।
चपरासी के द्वारा इलाज करना है गलत
अस्पताल में तैनात चपरासी राम रूप का कहना है कि वे अपने स्तर पर मरीजों की मदद करते हैं, लेकिन यह उनका काम नहीं है। जबकि आयुर्वेदिक जिला चिकित्सा प्रभारी जयप्रकाश यादव का कहना है कि अस्पताल में मैनपावर की कमी है, और चपरासी द्वारा मरीजों का इलाज करना गलत है, जिसकी जांच की जाएगी। इस अस्पताल की स्थिति पर शीघ्र सुधार की आवश्यकता है ताकि यहां आने वाले मरीजों को उचित इलाज मिल सके।