
जन एक्सप्रेस/दिल्ली: दिल्ली के पश्चिम विहार में कार सवार युवक ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई. मृतक युवक फोर्चुनर कार में सवार था. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस को घटनास्थल से एक दर्जन गोलियों के खाली खोखे मिले हैं. जांच में पाया गया है कि हमलावरों ने कई गोलियां सामने से मारी हैं.
घटना के वक्त वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, हमलावरों ने राजकुमार की कार पर करीब 8 से 10 राउंड फायरिंग की. गोलियों की आवाज से पूरे इलाके में भगदड़ मच गई. पुलिस को मौके से एक दर्जन से ज्यादा गोलियों के खाली खोखे मिले हैं. बताया जा रहा है कि फायरिंग बिलकुल सामने से की गई, जिससे ये साफ जाहिर होता है कि हमलावर राजकुमार को टारगेट करके आए थे.
घर से जा रहा था जिम, कर दी फायरिंग
जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त युवक पर हमला किया गया, उस दौरान वह अपने घर से जिम जा रहा था. हमलावरों ने राजकुमार को घेरकर फायरिंग शुरू कर दी. करीब 8 से 10 राउंड फायरिंग की गई. ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई. हमलावर राजकुमार की हत्या कर मौके से फरार हो गए. उसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है. घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. पुलिस का मानना है कि ये हमला पूरी प्लानिंग के तहत किया गया है. हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.