उत्तर प्रदेशपीलीभीत

पीलीभीत लेडीस सर्कल 162 व पीलीभीत राउंड टेबल 74 ने मिलकर कराया नेत्र जांच 

शिविर का आयोजन जिसमें 500 से ज्यादा लोगों ने कराया पंजीकरण

Listen to this article

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

पीलीभीत। पीलीभीत लेडीस सर्कल 162 व पीलीभीत राउंड टेबल – 74 ने मिलकर आज पीडीएस हॉस्पिटल नेत्र जांच शिविर का आयोजन कराया जिसमें 500 से भी ज्यादा लोगों ने अपना पंजीकरण कराया इसका उद्घाटन डॉ आस्था अग्रवाल नगर पालिका पीलीभीत की चेयरमैन ने किया।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहल करके पीलीभीत लेडीस सर्कल162 व पीलीभीत राउंड टेबल 74 क्लब ने जनपद में एक नई और क्रांतिकारी विचारधारा को आकार दिया है इसमें जरूरतमंदों को उत्तम गुणवत्ता वाले लेंसों से युक्त चश्मे उपलब्ध कराए गए जिससे उनका नित्य प्रति का जीवन सुलभ और सुगम हो सके दृष्टि दोष के चलते होने वाली समस्याओं का दुख एक हितेषी अथवा एक रोगी ही समझ सकता है इस प्रकार के ऊर्जावान सद कृतियों को भविष्य में भी यह क्लब आयोजित कराता रहेगा ऐसी में सभी से आशा करते हो और आम जनमानस की ओर से क्लब के सभी पदाधिकारियों वाह कार्यकारी गणों को हार्दिक शुभकामनाएं बाहर प्रकट करती हूं मेरी शुभकामनाएं सभी के साथ हैं।

चेयरपर्सन सोनिया गोस्वामी व सचिव ज्योत्सना गुप्ता ने बताया की जिन लोगों ने आज हमारे नेत्र जांच शिविर मे अपना पंजीकरण कराया है उन लोगों को वह चश्मा भी उपलब्ध कराए जाएंगे | इस शिविर के आयोजन में आशा सिंह, नेहा गोयल, सिंपी अग्रवाल, नेहा भसीन, रितिका अग्रवाल, आकांक्षा अग्रवाल, मनाली अग्रवाल आदि मौजूद रहे | जिन्होंने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया|

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button