दिल्ली/एनसीआर

गहलोत संग मुकाबले में पायलट की जीत?

नई दिल्ली: राजस्थान की कमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से छिन जाने की अटकलों के बीच गुरुवार को उनके प्रतिद्विंद्वी सचिन पायलट ने भी 10 जनपथ जाकर सोनिया गांधी से मुलाकात की। राजस्थान में सियासी घमासान और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अध्यक्ष पद के चुनाव में अपनी दावेदारी वापस लेने के ऐलान के बाद सचिन और सोनिया गांधी की मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि पहले गहलोत और फिर पायलट से मुलाकात के बाद सोनिया गांधी 1-2 में अपना फैसला सुना सकती है।

गहलोत मुख्यमंत्री पद पर फैसला करने का अधिकार पार्टी अध्यक्ष को सौंप चुके हैं। ऐसे में पायलट की सोनिया गांधी से मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। मुलाकात के बाद जब पायलट बाहर निकले तो मीडिया के सामने उन्होंने यह तो नहीं बताया कि राजस्थान में क्या होने जा रहा है, लेकिन उनके बॉडी लैग्वेज और बातों से कई ऐसे संकेत जरूर मिले की फैसला उनके पक्ष में होने जा रहा है।

मुस्कान के साथ आए बाहर
कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात के बाद पायलट काफी संतुष्ट नजर आए। अब तक पूरे घटनाक्रम पर चुप्पी साधे रहे सचिन पायलट जब कार में बैठकर 10 जनपथ में गेट पर पहुंचे तो उन्होंने मीडियाकर्मियों को देखकर गाड़ी रुकवाई। बाहर निकले और बात शुरू करने से पहले मुस्कारहट उनके चेहरे पर तैर गई, जिसे पायलट सर्थकों के लिए पॉजिटिव संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

सकारात्मक फैसला लेंगी सोनिया गांधी
सचिन पायलट ने सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद कहा कि उन्होंने अपनी भावनाओं और फीडबैक से उन्हें अवगत कराया है। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि राजस्थान को लेकर पार्टी अध्यक्ष सकारात्मक फैसला लेंगी। राजस्थान के राजनीतिक हालात के संबंध में पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा, ”राजस्थान के संदर्भ में जो भी सकारात्मक निर्णय है, वो सोनिया गांधी लेंगी।” फैसला आने से पहले उसे ‘सकारात्मक’ कहे जाने को भी एक संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

राजस्थान में काम और जीत की बात
सचिन पायलट ने राजस्थान में मिलकर काम करने और 2023 में जीत हासिल करने की बात कही। अमूमन ऐसी बात व्यक्ति जिम्मेदारी और टारगेट मिल जाने के बाद ही करता है। उन्होंने कहा कि उनका पूरा फोकस 2023 के विधानसभा चुनाव पर है। पायलट ने कहा कि हम सभी का एक उद्देश्य है कि किसी तरह कांग्रेस सरकार बरकरार रखे। इसके लिए हम सभी 2023 के चुनाव में मिलकर काम करें। पायलट का कहना था, ”हम सभी यही चाहते हैं कि मेहनत करके 2023 का विधानसभा चुनाव जीतें।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button