देश
PM मोदी ने मंगलुरु में 3800 करोड़ के लॉन्च किए मेगा प्रोजेक्ट
बेंगलुरू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलुरु में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की समुद्री ताकत के लिए बहुत बड़ा दिन है। राष्ट्र की सैन्य सुरक्षा हो या फिर राष्ट्र की आर्थिक सुरक्षा भारत आज बड़े अवसरों का साक्षी बन रहा है। अब से कुछ समय पहले कोच्चि में भारत के पहले स्वदेश एयरक्रॉफ्ट कैरियर के लोकार्पण ने हर भारतीय को गर्व से भर दिया है और अब मैंगलुरू में 3800 करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास और भूमि पूजन हुआ है।