पीएम मोदी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में देखेंगे दुर्लभ पांडुलिपियां,अफसर पहुंचे परिसर

वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 सितंबर को एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे । प्रस्तावित दौरे में प्रधानमंत्री गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण करेंगे। साथ ही 16 अटल आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं से संवाद भी करेंगे।
प्रस्तावित कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में भी जा सकते है। प्रधानमंत्री विश्वविद्यालय के सरस्वती भवन पुस्तकालय में रखी दुर्लभ पांडुलिपियों के अद्भुत भंडार का अवलोकन करेंगे। विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री के सम्भावित आगमन को देख सोमवार अपरान्ह में जिला प्रशासन के अफसर विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचे। पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन के नेतृत्व में अफसरों ने संपूर्ण परिसर के सुरक्षा व्यवस्था को देखा और इसे चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा, कुलसचिव राकेश कुमार, चीफ प्रॉक्टर प्रो. दिनेश कुमार गर्ग से विमर्श कर दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान विवि के सम्पत्ति प्रभारी डॉ. पद्माकर मिश्र, प्रो. जितेन्द्र कुमार, अभियंता रामविजय सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।