वाराणसी

तीन जनसभाओं से पार्टी के उम्मीदवारों के लिए बना रहे सियासी माहौल

वाराणसी । उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को यहां नव मतदाता सम्मेलन में विरोधी दलों पर निशाना साधा। केशरीपुर रोहनिया स्थित पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित सम्मेलन में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि निकाय चुनाव में विरोधी दलों के नेता चुनाव प्रचार में जाने का साहस नहीं जुटा पा रहे।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्ष को भी पहले से ही पता है कि चुनाव में कमल ही खिलेगा। इसलिए पहले से ही सपा, बसपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारक कहीं भी मैदान में दिखाई नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नगर पंचायत, नगर महापालिका, नगर निगम में चुनाव मजबूती से लड़ रही है। उप मुख्यमंत्री ने पार्टी के युवा मोर्चा को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि 13 मई को जब मतगणना होगी। तब कार्यकर्ताओं का पसीना ईवीएम से निकलकर बाहर आएगा। उन्होंने कहा कि 13 मई को बसपा, सपा और कांग्रेस गई।

केशव ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। विकास विपक्ष की प्राथमिकता नहीं है।सुशासन में उनका विश्वास नहीं है। विपक्ष का उद्देश्य स्पष्ट है कि वह भ्रष्टाचार, अपराध माफियाओं को बढ़ावा देना चाहते हैं। ऐसे में विपक्ष को जनता नकार चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button