बदायूं: नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए जिले में हो रही तैयारी….
बदायूं: यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी हो गई है। अब अधिकारी नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए व्यापक रुप से तैयारियों में जुट गये हैं। बोर्ड परीक्षा के दौरान रात्रिकालीन निरीक्षण के लिए भी टीमें बनेंगी, जो सिर्फ स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करेंगी।
परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होकर नौ मार्च को समाप्त होंगी। इसके जिले में 99 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर 64 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्रों में किसी तरह की कोई कमी न रहे, इस बारे में अभी व्यवस्था को दुरुस्त करनी होगी।
परीक्षा केंद्रों का निर्धारण होने के बाद शिक्षा अधिकारियों द्वारा लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसमें कोई लापरवाही न हो, इसका जायजा लेने के लिए जिला स्तर पर टीम बनेंगी। रात्रिकालीन निरीक्षण के लिए अलग से टीम गठित की जाएंगी। प्रतिदिन होने वाले निरीक्षण की आख्या बिंदुओं के निर्धारित प्रारूप पर यूपी बोर्ड को भेजी जाएगी, जिससे पता चल सकेगा कि किस परीक्षा केंद्र में कितनी तैयारी हो चुकी है। क्या खामी है और उसे कब तक दूर कर लिया जाएगा।
इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक डा प्रवेश कुमार ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के लिए टीमें बनाने का आदेश मिला है। टीमों के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।