प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल से पांच वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचे।पीएम मोदी ने यहां से पांच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। एक ट्रेन को प्रत्यक्ष तौर पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और बाकी की चार ट्रेनों को वर्चुअल हरी झंडी दिखाई।
जिन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गयी है वह – रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, मडगांव (गोवा)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस और हटिया-पटना वंदे भारत।
रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस महाकौशल क्षेत्र (जबलपुर) को मध्य प्रदेश के मध्य क्षेत्र (भोपाल) से जोड़ेगी। बयान में कहा गया है कि भेराघाट, पचमढ़ी, सतपुड़ा आदि पर्यटन स्थलों को भी बेहतर उपलब्धता से मदद मिलेगी।
इसमें कहा गया है कि यह ट्रेन वर्तमान में सबसे तेज चलने वाली ट्रेन से लगभग 30 मिनट तेज होगी। बयान में कहा गया है कि खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस मालवा क्षेत्र (इंदौर) और बुंदेलखंड क्षेत्र (खजुराहो) की भोपाल तक उपलब्धता को और विकसित करेगी।
इससे महाकालेश्वर, मांडू, महेश्वर, खजुराहो और पन्ना जैसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को मदद मिलेगी। इसमें कहा गया है कि यह ट्रेन मौजूदा सबसे तेज ट्रेन से करीब दो घंटे 30 मिनट तेज होगी।
मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस गोवा की सबसे यादगार वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। यह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज एंड और गोवा के मडगांव स्टेशन के बीच चलेगी। बयान में कहा गया है कि दोनों स्थानों को जोड़ने वाली चल रही सबसे तेज ट्रेन की तुलना में इससे लगभग एक घंटे की बचत होगी।
धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस कर्नाटक के महत्वपूर्ण शहरी क्षेत्रों-धारवाड़, हुबली और दावणगेरे को राज्य की राजधानी बेंगलुरु के साथ जोड़ेगी। इसमें कहा गया है कि इससे क्षेत्र के यात्रियों, छात्रों और उद्योगपतियों आदि को भारी लाभ होगा।
हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस झारखंड और बिहार के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन होगी। बयान में कहा गया है कि पटना और रांची के बीच नेटवर्क को अपग्रेड करते हुए, ट्रेन पर्यटकों, छात्रों और व्यापारियों के लिए एक आश्रय स्थल होगी।
इसमें कहा गया है कि दोनों स्थानों को जोड़ने वाली चल रही सबसे तेज़ ट्रेन के विपरीत, हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस भ्रमण के समय में लगभग एक घंटे 25 मिनट की बचत करेगी।
प्रधान मंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मध्य प्रदेश में पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के लिए तैयार हैं। वह पांचों वाहकों का परिचय कराने के लिए सुबह करीब 10.30 बजे भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश की एक दिवसीय यात्रा पर होंगे। राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ करेंगे।पीएम मोदी दोपहर करीब तीन बजे शहडोल क्षेत्र में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में जायेंगे। वह रानी दुर्गावती का सम्मान करेंगे, जिन्होंने 16वीं शताब्दी के मध्य में गोंडवाना पर शासन किया था।