प्रधानमंत्री आज से चार राज्यों की दो दिन की यात्रा पर
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (शुक्रवार) से चार राज्यों की यात्रा पर रहेंगे। आज वह छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश की यात्रा पर रहेंगे। आठ जुलाई को तेलंगाना और राजस्थान का दौरा करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री इन राज्यों को करीब 50,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पूर्वाह्न करीब 10:45 बजे सार्वजनिक कार्यक्रम में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। वो अपराह्न करीब 2:30 बजे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पहुंचेंगे। यहां गीता प्रेस, गोरखपुर के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में भाग लेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेनों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री शाम करीब पांच बजे वाराणसी पहुंचेंगे। यहां वो एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री आठ जुलाई को सुबह पूर्वाह्न 10:45 बजे तेलंगाना के वारंगल पहुंचेंगे और एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां वो विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री शाम करीब 4:15 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। यहां वो राजस्थान की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
रायपुर का कार्यक्रमः अवसंरचना विकास को बढ़ावा देते हुए प्रधानमंत्री लगभग 6,400 करोड़ रुपये की पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। राष्ट्र को समर्पित की जाने वाली परियोजनाओं में शामिल हैं – जबलपुर-जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के रायपुर-कोडेबोड़ खंड की 33 किलोमीटर लंबी चार लेन सड़क, आदि। प्रधानमंत्री एनएच-130 के बिलासपुर-अंबिकापुर खंड के 53 किलोमीटर लंबे बिलासपुर-पथरापाली खंड पर निर्मित चार लेन सड़क का लोकार्पण करेंगे। यह उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच परिवहन संपर्क को बेहतर बनाने में मदद करेगा।
प्रधानमंत्री छहलेन वाले ग्रीनफील्ड रायपुर-विशाखापत्तनम कॉरिडोर के छत्तीसगढ़ खंड के लिए तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री 103 किलोमीटर लंबी रायपुर-खरियार रोड रेल लाइन के दोहरीकरण को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वो केवटी-अंतागढ़ को जोड़ने वाली 17 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री कोरबा में निर्मित 60 हजार मीट्रिक टन प्रति वर्ष की क्षमता वाले इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के बॉटलिंग प्लांट को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
गोरखपुर का कार्यक्रमः प्रधानमंत्री गोरखपुर में गीता प्रेस जाएंगे और ऐतिहासिक प्रिंटिंग प्रेस के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान वो चित्रमय शिव पुराण ग्रंथ का विमोचन करेंगे। प्रधानमंत्री गीता प्रेस में लीला चित्र मंदिर भी जाएंगे। प्रधानमंत्री गोरखपुर रेलवे स्टेशन से दो वंदे भारत ट्रेनों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। दो ट्रेनें हैं : गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस और जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) वंदे भारत एक्सप्रेस। प्रधानमंत्री गोरखपुर रेलवे स्टेशन पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे।
वाराणसी का कार्यक्रमः प्रधानमंत्री वाराणसी में सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान 12,100 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-सोन नगर रेलवे लाइन के बीच समर्पित फ्रेट कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे। साथ ही तीन रेलवे लाइनों का भी लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री एनएच-56 के वाराणसी-जौनपुर खंड की चार-लेन वाली सड़क का भी लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री हजारों करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि के ऋण, पीएमएवाई ग्रामीण घरों की चाबियां और आयुष्मान भारत कार्ड भी वितरित करेंगे। इससे पांच लाख पीएमएवाई लाभार्थियों के गृह प्रवेश, 1.25 लाख पात्र लाभार्थियों को पीएमस्वनिधि ऋण वितरण और 2.88 करोड़ आयुष्मान कार्ड वितरण के कार्यक्रम की शुरूआत होगी।
प्रधानमंत्री ने कल सिलसिलेवार ट्वीट कर इस दौरे की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा- ‘अगले दो दिनों में छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान में कार्यक्रमों में शामिल होऊंगा। 50,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया जाएगा। ये परियोजनाएं कई जिंदगियों को बदल देंगी।’
उन्होंने कहा, ‘छत्तीसगढ़ की प्रगति के लिए कार्य करने को हम प्रतिबद्ध हैं। इसी कड़ी में रायपुर में कल 6400 करोड़ रुपये से अधिक के हाइवे प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन और शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त होगा। इससे कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलने के साथ ही राज्य के आर्थिक विकास और टूरिज्म सेक्टर को भी नई तेजी मिलेगी।’
उन्होंने कहा- ‘रायपुर में छत्तीसगढ़ भाजपा की रैली में जनता-जनार्दन से संवाद को लेकर बेहद उत्साहित हूं। छत्तीसगढ़ के लोगों का हमेशा से भाजपा से बहुत मजबूत रिश्ता रहा है। मुझे विश्वास है कि वे अपना आशीर्वाद सदैव बनाए रखेंगे।