कानपुर

कानपुर: ढाई साल के बेटे के सामने मां ने दी जान…

कानपुर:- नए कपड़े न दिलाने पर नाराज पत्नी ने पति को फोन कर फांसी लगाकर जान देने की जानकारी दी। जिस पर हड़कंप मच गया। पति ने आनन-फानन पड़ोसियों को फोन कर जल्दी घर पहुंचने को कहा। वह लोग जब तक पहुंचे तब तक महिला ने बेटे को अंदर कर दरवाजा बंद कर लिया। इस दौरान घटना की सचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तुड़वाया, जहां महिला का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था। वहां बेटा जमीन पर रो रहा था। घटना के बाद पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है। आवास विकास निवासी 23 वर्षीय जोया बेगम की शादी चार वर्ष पूर्व दीनदयालपुरम तौधकपुर थाना सेन पश्चिम पारा निवासी लोडर चलाने वाले हियादत उल्ला बेग से की थी। शादी के बाद उसे ढाई वर्ष का बेटा रिहान है। पड़ोसी साकिर और साबिर ने बताया कि हिदायत उल्ला बेग की पत्नी से उससे दो दिन पहले नए कपड़े लाने को कहा था। गुरुवार को पति बारादेवी में लोडर चलाने गए थे। इस दौरान पत्नी ने पति को फोन कर नए कपड़े खरीदकर लाने को कहा। इस पर उसने तंख्या आने पर लाने की बात कही। इस बात से गुस्सा होकर उसने फांसी लगाकर जाने देने की बात कहकर फोन काट दिया। उन लोगों ने बताया कि इस पर हियादत का फोन आया जिसने घर जल्दी पहुंचने की बात कही। वह जब घर पहुंचते तब तक जोया ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। वह लोग घबरा गए और पुलिस को सूचना कर दी। जब तक पुलिस पहुंचती तब तक बच्चे के सामने उसकी सांसे थम गईं। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि बेटा रो रहा था वहीं मां फांसी पर लटक रही थी। एक महिला पुलिस कर्मी ने बच्चों को गोद में उठाकर शांत कराया। इस घटना में पुलिस ने पति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। महिला के परिजनों का कहना था कि उसने परिवार से विरोध कर प्रेम विवाह किया था। परिवार को उससे कोई लेनादेना नही है। पुलिस और फोरेंसिक ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button