देश

प्रगतिशील किसानों ने साझा किया अपना अनुभव व दी जानकारी

Listen to this article
अमेठी | बृहस्पतिवार को जनपद के 05 विकासखण्डों गौरीगंज, भेटुआ, संग्रामपुर, बहादुरपुर व शुकुल बाजार में किसान कल्याण मिशन के अन्तर्गत किसान मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।विकास खण्ड गौरीगंज में मुख्य अतिथि केशव सिंह, जिला महामंत्री भाजपा द्वारा किसान मेले का उद्वघाटन किया गया। तथा विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया गया। कृषि वैज्ञानिक डा0 आर0के0 आनन्द ने किसानो को रबी की फसलों में लगने वाले कीट और रोगों के नियंत्रण एवं बचाव की जानकारी एवं कृषि में विविधीकरण को बढावा देने की जानकारी दी। मेले में आए हुए प्रतिभागी प्रगतिशील किसानों द्वारा किसानों के सम्मुख अपने अनुभवों को साझा किया गया।
जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडेय ने बताया कि इस अवसर पर कृषि यंन्त्र खरीदने वाले 01 किसान को स्ट्रारीपर, 04 किसान को पम्पसेट,स्वीकृत पत्र एवं 04 बखारी,11 किसानों को नैपसेक स्प्रेयर का वितरण भी किया गया। विकास खण्ड संग्रामपुर में मुख्य अतिथि अनंत विक्रम सिंह  विधायक प्रतिनिधि अमेठी द्वारा किसान मेले में लगे हुए विभिन्न विभागो के स्टालों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर 03 किसानो को कृषि यंन्त्रो के स्वीकृत पत्र तथा 02 किसानों को पावर स्प्रेयर, 02 किसानो को लपेटा पाइप का वितरण किया गया। इसके अलावा प्रगतिशील किसान अम्बिका प्रसाद त्रिपाठी द्वारा एफपीओ के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। अन्य प्रगतिशील किसानों ने भी अपने अनुभवों को किसानों के सम्मुख रखा। इसी क्रम में विकास खण्ड बहादुरपुर में मुख्य अतिथि रमेश कुमार सिंह विधायक प्रतिनिधि द्वारा किसान मेले का उद्वघाटन किया गया। तथा विभिन्न स्टालो का निरीक्षण किया गया। विकासखंड भेटुआ में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शेर बहादुर सिंह ने मेले का उद्घाटन किया। मेले में नोडल अधिकारी डीएन पांडेय उप कृषि निदेशक भूमि संरक्षण लखनऊ स्टालों का निरीक्षण कर किसानों को संचालित योजनाओं की जानकारी दी। इसी क्रम में विकासखंड बाजारशुकुल में  मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष भाजपा शंकरबख्श सिंह ने मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान 7 कृषि यंत्रों के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पाण्डेय द्वारा विकास खण्ड बहादुरपुर में कृषि विभाग द्वारा संचाालित पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कृषि यंन्त्र वितरण, सोलर पम्प हेतु विस्तार से जानकारी दी गयी। विकास खण्ड बहादुरपुर कृषि यंन्त्र खरीदने वाले 02 किसानो को पम्पसेट के स्वीकृत पत्र व विकास खण्ड भेटुआ में कृषि यंन्त्र खरीदने वाले 01 किसान को ट्रैक्टर, 01 किसान को कस्टम हायरिंग सेन्टर का स्वीकृत पत्र एवं विकास खण्ड शुकुल बाजार में कृषि यंन्त्र खरीदने वाले 04 किसानो को स्वीकृत पत्र का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त सभी 05 ब्लाको के मेलो में बैंको में कुल 99 किसानों को किसान केडिट कार्ड के माध्यम से 172.76 करोड के फसली ऋण स्वीकृत किये गये। किसानो द्वारा मेले में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया गया एवं तकनीकी जानकारियां प्राप्त की।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button