उत्तराखंड

छिद्दरवाला में मोदी सरकार के नौ वर्ष पर हुआ जनसंवाद

ऋषिकेश । छिद्दरवाला में मोदी सरकार के नौ वर्ष पूर्ण करने पर ग्रामीण क्षेत्र में जनसंवाद कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने मोदी सरकार के नौ वर्ष के कार्यों को जनता के बीच लेकर जाने का आह्वान किया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विपक्ष पर जातिवाद तथा क्षेत्रवाद फैलाने का आरोप लगाते हुए 2022 विधानसभा में विरोधी दलों को पंचायत चुनाव के लिए खुली चुनौती भी दी।

छिद्दरवाला स्थित अंकुर पब्लिक स्कूल में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में पिछले नौ सालों में देश के हर वर्ग का कल्याण हुआ है। आजादी के बाद के वर्षों की तुलना में पिछले नौ वर्षों के दौरान विकास के सभी मापदंडों के आधार पर हम कह सकते हैं, हमारे देश ने हर क्षेत्र में जबरदस्त प्रगति की है, जिसका लोहा आज संपूर्ण विश्व मान रहा है।

डॉ. अग्रवाल ने कहा कि वर्ष 2014 में देश की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी पर अपना भरोसा जताया था और आज जनता के इसी भरोसे ने 2014 से 2023 के नौ वर्षों की अवधि में देश की “समृद्धि रूपी“ रेल गाड़ी को “विकास रूपी पटरियों“ पर तेजी से दौड़ाने का कार्य किया है।

डॉ. अग्रवाल ने अपने साढ़े 16 वर्षो के कामों को भी जनता के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि 16 वर्ष पूर्व की दयनीय स्थिति में आज सुधार आया है। पहले के विधायक सिर्फ अपने चहेतों का ही विकास करते थे, मगर आज उनके द्वारा हर वर्ग, हर समाज, हर जाति का विकास कार्य किया जा रहा है।

इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य विमला नैथानी ने कहा कि आजकल ऋषिकेश में कांग्रेस के हारे प्रत्याशी जातिवाद को खूब फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे हारे प्रत्याशी का जनता में कोई जनाधार नहीं है। अपनी हार को स्वीकार न कर पाने के कारण ऐसी नीच हरकत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता ऐसे लोगों को न कभी स्वीकार करती है और न ही करेगी।

जोगीवालामाफी के प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा ने खुली चुनोती देते हुए कहा कि कांग्रेस के फ्लॉप नेता जयेंद्र रमोला आने वाले पंचायत चुनाव में किसी भी ग्रामसभा से चुनाव लड़कर दिखाएं, उनके सामने वह स्वयं चुनाव में उतरेंगे। उन्होंने कहा कि समाज में नकारात्मकता फैलाना और विकास कार्यों की झड़ी लगाने वालों के खिलाफ जहर घोलने वालों को जनता जानती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button