केंद्रीय मंत्री के घर के सामने लाखों की चोरी, पुलिस व्यवस्था पर उठे सवाल
चोरों की बेखौफ बारात, मेडिकल चौकी की सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त

जन एक्सप्रेस/उरई: उरई के पटेल नगर तुलसी धाम कॉलोनी में देर रात चोरों ने सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए लाखों की चोरी को अंजाम दे दिया। यह वारदात खासतौर पर इसलिए चर्चा में है क्योंकि यह केंद्रीय मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के घर के ठीक सामने हुई। संदीप तिवारी के मकान को निशाना बनाकर चोरों ने पुलिस की गश्ती व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मोहल्लेवालों के अनुसार, पूरी रात पुलिस का सायरन तक नहीं गूंजा, जिससे चोरों ने निडर होकर वारदात को अंजाम दिया और आराम से फरार हो गए।
लचर गश्ती, बढ़ता अपराध, दहशत में स्थानीय लोग
मेडिकल चौकी क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के बावजूद पुलिस की निष्क्रियता से चोरों के हौसले बुलंद हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में पहले भी छोटी-मोटी चोरी की घटनाएं होती रही हैं, लेकिन अब चोर बिल्कुल बेखौफ हो गए हैं। पुलिस चौकी की उदासीनता के कारण इलाके में अपराधियों को खुली छूट मिल गई है, जिससे जनता में डर और आक्रोश दोनों बढ़ रहा है।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम हरकत में, पर क्या मिलेगा न्याय?
चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। हालांकि, इस घटना ने पुलिस गश्ती व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। केंद्रीय मंत्री के घर के सामने हुई इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को कटघरे में खड़ा कर दिया है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर चोरों को पकड़ पाती है या फिर यह मामला भी ठंडे बस्ते में चला जाएगा।