खेल

राहुल को फ्लॉप शो के बावजूद मिला गौतम गंभीर का साथ

Listen to this article

नई दिल्ली: राहुल ने फरवरी 2022 के बाद पिछले महीने ही इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है। चोट, सर्जरी और फिर कोविड-19 के चलते वह क्रिकेट से दूर रहे और जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के साथ उन्होंने टीम में वापसी की लेकिन उसके बाद से उनका बल्ला अभी तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है। राहुल ने हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में लखनऊ सुपर जायन्ट्स (एलएसजी) की ओर से बढ़िया बल्लेबाजी की थी। एलएसजी के मेंटर गौतम गंभीर हैं और उन्होंने राहुल के साथ आईपीएल 2022 के दौरान करीब से काम किया है। गंभीर ने राहुल के फ्लॉप शो के बावजूद उनको सपोर्ट किया है और कहा है कि यह खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए बहुत अहम है।

राहुल एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ गोल्डन डक का शिकार हुए, जबकि हांगकांग के खिलाफ 39 गेंद पर 36 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। राहुल का स्ट्राइक रेट भी टीम मैनेजमेंट के लिए सिरदर्द बना हुआ है। गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘जब उन्होंने मीडियम पेसर हारून अरशद की गेंद पर छक्का लगाया, अगली गेंद भी उसी एरिया में आई थी, अगर वह उस गेंद पर भी छक्का लगा लेता, तो मूमेंटम शिफ्ट हो जाता। केएल राहुल में काफी ज्यादा काबिलियत है।’

गंभीर ने आगे कहा, ‘मैं पूरे भरोसे के साथ कह सकता हूं कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में उनके अंदर रोहित जैसी काबिलियत है, या शायद उनसे ज्यादा। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा दिखा भी चुके हैं। 39 गेंदों की पारी के बाद मुझे उम्मीद है कि वह अगले मैच में खुलकर खेल पाएंगे। आप जब प्रेशर की बात करते हैं। वर्ल्ड कप आने वाला है और आप रन बनाना चाहते हैं जिससे आप वर्ल्ड कप के लिए टीम के साथ जा सकें।

Show More

Related Articles

Back to top button