पूरी गर्मी अपनी स्किन को रखना है ठंडा -ठंडा कूल-कूल, तो सिर्फ 20 मिनट ऐसे लगाएं पुदीना पेस्ट

जन एक्सप्रेस/आँचल श्रीवास्त/ Mint Face Pack: पुदीने की पत्तियों को आप चटनी बनाने में इस्तेमाल करें या फिर जूस में इसका स्वाद आपको तरोताजगी से भर देता है. हालांकि आप अब तक इसके खाने के फायदों के बारे में ही जानते होंगे, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि पुदीना आपके स्किन केयर के लिए भी बेस्ट होता है… इस गर्मी में आप पुदीना का फेस पैक बना कर जरूर यूज़ करे, इसके कूलिंग गुण आपकी स्किन को ठंडक पहुंचाने के साथ-साथ चेहरे पर पड़े पिंपल के जिद्दी दाग-धब्बों को भी हल्का कर सकते हैं…

मिंट फेस पैक बनाने का तरीका
इसको बनाने के लिए आपको 10-12 पुदीने की पत्तियां और 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस चाहिए.
पुदीने के पत्तियों को सबसे पहले पीसकर पेस्ट तैयार कर लीजिए, फिर इसमें नींबू का रस मिला दीजिए अच्छे से. अब आपका फेस पैक तैयार है. इसे आप अब चेहरे से लेकर गर्दन तक अच्छे से लगा लीजिए. आप इस पैक को 15 मिनट तक लगाकर रखें. इसके बाद आप ठंडे पानी से पैक को साफ कर लीजिए.
पुदीना फेस पैक के फायदे:
इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है.
ब्लैक हेड्स से छुटकारा दिलाता है.
छिद्रों को साफ कर देता है और उन्हें टाइट भी करता है.
इससे डैमेज स्किन रिपेयर होता है.
यह त्वचा को रिजुवेनेट करता है.