मनोरंजन
पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा ने कोर्ट से की केस बरी करने की अपील
मुंबई। व्यवसायी राज कुंद्रा ने यहां एक मजिस्ट्रेट की अदालत में एक आवेदन दाखिल कर उन्हें अश्लील सामग्री से संबंधित ऐप मामले में बरी किए जाने की अपील की। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति कुंद्रा को इस मामले में जुलाई 2021 में गिरफ्तार किया गया था। वह फिलहाल जमानत पर हैं। कुंद्रा के वकील प्रशांत पाटिल ने 20 जुलाई को अपने मुवक्किल को आरोपमुक्त करने की अपील करते हुए अर्जी दाखिल की थी। इसका ब्योरा बुधवार को उपलब्ध हुआ। आवेदन में कहा गया है कि पुलिस को इस बात का कोई सबूत नहीं मिला कि कुंद्रा ने कथित अपराध से कोई मौद्रिक या अन्य लाभ कमाया।