उत्तराखंडहल्द्वानी

कैंची धाम मेला: श्रद्धालुओं के लिए चलेगी केमू की विशेष बस सेवा

15 जून से काठगोदाम से कैंची धाम तक चलेगी 110 बसें, भीड़ बढ़ने पर गौलापार से मिलेगा अतिरिक्त विकल्प

जन एक्सप्रेस/हल्द्वानी(उत्तराखण्ड) : कैंची धाम में 15 जून को लगने वाले वार्षिक मेले को लेकर प्रशासन और परिवहन विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए केमू (कुमाऊं मोटर्स ऑनर्स यूनियन) की ओर से विशेष बसें चलाई जाएंगी, जो श्रद्धालुओं को सीधे कैंची धाम तक पहुंचाएंगी। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए जरूरत पड़ने पर गौलापार से शटल सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

रेलवे स्टेशन व बस अड्डों से मिलेगा सीधा बस कनेक्शन

प्रशासनिक अधिकारियों और परिवहन विभाग की समन्वय बैठक के बाद तय किया गया है कि काठगोदाम रेलवे स्टेशन से 60 और केमू स्टेशन से 50 बसें कैंची धाम के लिए चलेंगी। साथ ही, हल्द्वानी बस स्टेशन से 50 रोडवेज बसें नैनीताल और 20 बसें भवाली सेनिटोरियम तक श्रद्धालुओं को पहुंचाएंगी। यहां से श्रद्धालु अन्य साधनों से कैंची धाम तक यात्रा पूरी करेंगे।

गौलापार में पार्किंग और वैकल्पिक शटल सेवा की भी तैयारी

श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने की स्थिति में गौलापार स्थित परिवहन विभाग के मैदान को वैकल्पिक शटल बेस बनाया गया है। यहां पर पार्किंग की सुविधा दी जाएगी और यहीं से केमू की शटल बसें चलेंगी। इसके अलावा, 14 जून की रात काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के पहुंचने के मद्देनज़र रात से ही बसें तैनात कर दी जाएंगी।

एआरटीओ और परिवहन विभाग की टीमें रहेंगी तैनात

यात्रियों की सुरक्षा और सुचारू संचालन के लिए हल्द्वानी, काशीपुर, टनकपुर और रामनगर के एआरटीओ तथा अन्य परिवहन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने बताया कि व्यवस्था को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button