देश
जानलेवा साबित हो रहे राजापुर पहाड़ी मार्ग के गड्ढे
चित्रकूट / राजापुर – उत्तर प्रदेश सरकार भले ही गड्ढा मुक्त सड़कों का अभियान चला रही है वही जनपद चित्रकूट में गड्ढा मुक्त अभियान की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है और मुख्य मार्गो में बड़े बड़े गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं वही जिम्मेदारों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है ।
आपको बता दें कि जिला मुख्याल कर्वी से पहाड़ी होते हुए राजापुर संपर्क मार्ग जो लगभग 35 किलोमीटर का है और सीधे प्रयागराज, कौशांबी आदि जिलों के लिए प्रमुख संपर्क मार्ग माना जाता है जिसमे पिछले वर्ष ही मरम्मत का कार्य करवाया गया था लेकिन उसके बावजूद भी आज इस संपर्क मार्ग की हालत देंगे तो बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे आने जाने वाले राहगीरों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं आने-जाने में भारी कठिनाइयों के साथ दुर्घटनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है वहीं इस मार्ग से बड़े अधिकारियों व राजनेताओं का आवागमन लगा रहता है उसके बावजूद भी इस मार्ग पर उनको बड़े-बड़े गड्ढे नहीं नजर आते हैं और ना ही इस मार्ग पर काम करवाने वाले ठेकेदार पर कोई कार्रवाई हो रही है क्योंकि कुछ ही दिनों पहले इस मार्ग में मरम्मती का कार्य करवाया गया था उसके बावजूद इतनी जल्दी संपर्क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं क्योंकि मटेरियल में भारी अनियमितता की गयी है और नंबर 2 के सामान के उपयोग होने के कारण सड़क इतनी जल्दी उखड़ने लगी है और सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं अब देखना होगा कि जिम्मेदारों द्वारा ठेकेदार पर कब तक कार्रवाई हो रही है और आगे इस मार्ग को कब तक गड्ढा मुक्त मार्ग बनाया जाता है ।