उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें

पुरखों को याद कर मुस्लिम भाईयों ने नाम के आगे लगाया ब्राह्माण का टायटल

अपने नाम के आगे लिखा दुबे, तो किसी ने पांडेय, अपने पुरखों को बताया हिंदू (ब्राह्मण) परिवार से

जन एक्सप्रेस, जौनपुर: केराकत क्षेत्र अंतर्गत डेहरी गांव इन दिनों सुर्खियों में है। इन सुर्खियों की वजह भी गांव से जुड़े हुए तकरीबन तीन दर्जन से ज्यादा वह लोग हैं जिन्होंने अपने पुरखों की याद आने पर मुस्लिम नाम के आगे हिन्दू नाम का टायटल दुबे लिखकर अपने पुरखों से नाता जोड़ लिया है। सभी बड़े ही गर्व से कहते हैं कि हम कहीं और के नहीं हैं यहीं भारत के रहने वाले हैं। हमारे पुर्वज हिन्दू ब्राह्मण परिवार से रहे हैं। पांच सात पीढ़ियों पूर्व में छांकने पर हमें अपने पुरखों के बारे में समुचित जानकारी हुई है इतना ही नहीं यहां की मुस्लिम समुदाय के लोग अब गायों की सेवा करना भी शुरू कर दिए हैं।बताया जा रहा है कि 2 साल पहले इस गांव के कुछ लोगों ने अपनी पूर्वजों की तलाश करनी शुरू कर दी जिसमें से नौशाद अहमद अब नौशाद अहमद दुबे हो गए हैं। हालांकि नौशाद को छोड़कर घर के किसी अन्य सदस्य ने अपना सर ने चेंज नहीं किया है वही हाल शेख अब्दुल्ला का भी है जो अब शेख अब्दुल्ला दुबे है ऐसे और भी नाम है जो सुनने को मिल रहा है जो नाम के आगे दुबे,तिवारी शांडिल्य आदि रख गाय की सेवा करने में लगे हुए है।अब सवाल यह उठता है कि अचानक इन लोगों को ऐसी क्या जरुरत आ गई जो पूर्वजों को खोजने लगे और इस अजब खोज में परिवार का महज एक सदस्य ही टाइटल ही क्यों चेंज किया जो चर्चा का विषय भी बना हुआ है।

कुर्ता पैजामा को हम मान लिए थे इस्लामी लिबाज:नौशाद अहमद दुबे
हम लोगों अपनी जड़ों से जुड़ेंगे तो हमारा सौहार्द बढ़ेगा जिससे देश मजबूत होगा इसलिए हम लोगो से कह रहे है कि अपने जड़ों को पता करिए और जड़ों के टाइटल को अपनाइए ये शेख,पठान,मिर्जा,सैयद हमारा भारतीय टाईटिल नहीं है ये विदेशियों द्वारा लाया गया टाईटिल है अब किन परिस्थितियों में लोगों ने अपनाया है और क्यों अपनाया यह तो हमें नहीं बता है।मगर लोगों को अपने जड़ों के टाईटिल को ही अपनाना चाहिए जिससे देश और समाज का भला हो सके।मुसलमानों के अंदर जो भ्रांतियां है उसके चलते तो हम यही कहेंगे कि हमने अपनी संस्कृति और सभ्यता को छोड़कर दरिद्रता अपना लिए है हमारे पास अपना कुछ नहीं बचा ना टाईटिल बचा ना नाम बचा और ना संस्कार बचा कुर्ता पैजामा को हम इस्लामी लिबाज मान लिए बिरयानी मुगलई खाना को हम इस्लाम मान लिए तो इससे हमें दूर होना होगा हम भारतीय रहकर भी इस्लाम और मुस्लिम फॉलो कर सकते है।

जड़ों को खंगाला गया तो पता चला कि हमारे पूर्वज हिंदू थे:शेख अब्दुल्ला दुबे
हमेशा से ही हमारे पूर्वज हम लोगो की बताते रहे कि हम लोग हिंदू है देश में एनआरसी लागू होने के बाद जब हम लोगो ने अपने पूर्वजों को खंगाला शुरू किया तो पता चला कि हमारे पूर्वज आजमगढ़ के मगरावा गांव के है जो डेहरी गांव में आके बस गए है वहां हिंदू थे जिसके बाद हमने भी अपने नाम के आगे दुबे टाईटिल रखना शुरू कर दिया।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button