संतकबीरनगर

डीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

जन एक्सप्रेस/संतकबीरनगर। संतकबीरनगर के जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा बैठक कैंप कार्यालय पर आयोजित हुई।

बैठक के दौरान उप कृषि निदेशक डॉ0 राकेश कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में अभी तक 210221 लक्ष्य के सापेक्ष 19353 कुल 10 प्रतिशत कार्य हुआ है। यह कार्य चार तरीके से हो रहा है जिसमे जनसुविधा केंद्र, किसान द्वारा स्वंय, सहायक अधिकारी द्वारा एवं कैम्प मोड़ में राजस्व विभाग, कृषि विभाग व पंचायत विभाग द्वारा किया जा रहा है।

कर्मचारियों को प्रतिदिन काम करने के निर्देश

जिलाधिकारी द्वारा जनपद के जिला प्रबंधक जन सुविधा केंद्र को प्रत्येक दिवस कुल 5 से 8 हजार किसानों की फार्मर रजिस्ट्री करने के निर्देश दिए गए। सभी उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, कृषि अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रत्येक कर्मचारी को 10-10 किसान प्रत्येक दिवस करने के लक्ष्य दिए गए। प्रत्येक कृषि कर्मचारी, पंचायत सहायक/प्रधान/सचिव एवं लेखपाल को प्रतिदिन यह कार्य करने के निर्देश दिए गए। जिसकी प्रगति प्रतिदिन ब्लॉक एवं तहसील वार की जाएगी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश दुबे, उप जिलाधिकारी मेहदावल उत्कर्ष श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी धनघटा अरुण कुमार, तहसीलदार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चंद्रशेखर यादव, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, जिला प्रबंधक जन सुविधा केंद्र एवं जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button