बिहार
RJD सुप्रीमो का अमित शाह पर निशाना
विपक्षी एकजुटता को 2024 चुनाव से पहले मजबूत करने की कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में बिहार के दो बड़े दिग्गज नेता लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार जुटे हुए हैं। जबसे नीतीश कुमार भाजपा से अलग होकर महागठबंधन में गए हैं, तब से वह लगातार विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। इसी कड़ी में दोनों नेताओं की मुलाकात सोनिया गांधी से भी होगी। जानकारी के मुताबिक 25 सितंबर यानी कि रविवार को सोनिया गांधी से लालू यादव और नीतीश कुमार की मुलाकात हो सकती है। वर्तमान में बिहार में महागठबंधन की सरकार है जिसमें कांग्रेस भी सहयोगी की भूमिका में है। इससे पहले जब नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर आए थे तो उनकी मुलाकात सोनिया गांधी से नहीं हो पाई थी क्योंकि वह उस समय विदेश में थीं। हालांकि उस वक्त राहुल गांधी और नीतीश कुमार की मुलाकात हुई थी।