बिहार

सड़क संरचना राष्ट्रीय स्तर के अनुरूप विकसित हो रही : तेजस्वी

पटना । उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को बिहार में सड़कों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार की तारीफ की है। उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को लिखे पत्र की शुरूआत ही केंद्र सरकार की तारीफ से की है। तेजस्वी ने लिखा है कि बिहार राज्य में आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा तेज गति से किये जा रहे कार्यों के फलस्वरूप राज्य की सड़क संरचना राष्ट्रीय स्तर के अनुरूप विकसित हो रही है। इसके लिए मैं व्यक्तिगत रूप से आभारी हूं।

पत्र में तेजस्वी यादव ने कहा है कि केंद्र सरकार के तेज गति से काम के बावजूद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा बनाया जा रहे कुछ रोड का काम काफी धीमा है। इससे आम लोगों को कठिनाई हो रही है। उन्होंने नितिन गडकरी से आग्रह किया है कि वे अपने अधिकारियों को उन नेशनल हाइवे का काम जल्द पूरा करने का निर्देश दें। इनमें पांच सड़कें शमिल हैं।

ये हैं वो सड़कें

तेजस्वी यादव ने पत्र में लिखा है कि इस रोड का पेन्ड सोल्डर सहित दो लेन में विकसित करने का काम 2017 से ही दो पैकेजों में किया जा रहा है। ये सड़क कोशी क्षेत्र में पड़ने वाले तीन जिला मुख्यालयों को बिहार राज्य से होकर गुजरने वाली आसाम रोड (एनएच-31) से जोड़ने वाली अत्यंत महत्वपूर्ण सड़क है लेकिन दोनों पैकेजों का काम काफी धीमा है और मौजूदा रोड का रख-रखाव भी ठीक से नहीं किया जा रहा है।

तेजस्वी यादव ने कहा है कि इस 63 किलोमीटर लंबे रोड को चार लेन में विकसित करने का काम चल रहा है। इस परियोजना के तहत 16.87 किलोमीटर लंबे मुजफ्फरपुर बाईपास का भी निर्माण किया जाना है लेकिन इसमें 07 किलोमीटर रोड और एक आरओबी का निर्माण कार्य बाकी होने से मुजफ्फरपुर शहर में जाम की समस्या रहती हैं और आवागमन में काफी कठिनाई होती हैं।

भू-अर्जन की भी कोई समस्या नहीं है और जिला प्रशासन ने तत्परता से प्रशासनिक सहयोग उपलब्ध कराया है। इसके बावजूद निर्माण कार्य एक साल से लगभग बंद है। अगर ये काम 2025 तक पूरा नहीं होता है तो रियायत अवधि पूर्ण हो जायेगी और रियायतग्राही अपने सभी जिम्मेवारियों से मुक्त हो जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button