टी-20 क्रिकेट में 11,000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने रोहित शर्मा
नई दिल्ली । मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा रविवार को विराट कोहली (11,864 रन) के बाद टी-20 क्रिकेट में 11,000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार को खेले गए मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की।
वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में चलते हुए, रोहित को 11 हजार रन तक पहुंचने के लिए केवल 40 रन चाहिए थे। उन्होंने पारी के 10वें ओवर में उमरान मलिक के ओवर में यह उपलब्धि हासिल की। रोहित ने मैच में 37 गेंदों में 56 रन बनाए।
इसी ओवर में, उन्होंने मुंबई के लिए 5000 रन के आंकड़े को भी पार किया। ऐसा करने वाले वह मुंबई के इकलौते बल्लेबाज हैं।
वह कोहली के अलावा क्रिस गेल (वेस्ट इंडीज), शोएब मलिक (पाक), कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज), डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया) और एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) के बाद कुल मिलाकर सातवें बल्लेबाज हैं, जिसने 11 हजार रन के आंकड़े को पार किया है। गेल के नाम सबसे ज्यादा 14,562 टी20 रन हैं।