
जन एक्सप्रेस/लखनऊ: पाकिस्तान से भारत आकर सचिन मीणा से शादी करने वाली सीमा हैदर एक बार फिर चर्चा में हैं। वह गर्भावस्था के नौवें महीने में हैं और हाल ही में सर्दी-जुकाम के कारण अस्पताल में भर्ती हुई थीं। डॉक्टर्स की देखरेख में उन्हें ड्रिप दी गई, जिसके बाद उनकी तबीयत में सुधार हुआ और अब उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।
गोदभराई नहीं हुई, अब सीधे होगा नामकरण
सीमा ने बताया कि उनकी गोदभराई की रस्म अभी तक नहीं हो पाई है। इसकी वजह सचिन की मां की आंखों का ऑपरेशन रहा, जिसके चलते परिवार ने इस कार्यक्रम को टाल दिया। अब डॉक्टरों के मुताबिक, समय न बचने के कारण सीधे बच्चे के नामकरण की तैयारी की जाएगी।
यूट्यूब से कमा रहे आजीविका, सिल्वर बटन भी मिला
सीमा और सचिन की लव स्टोरी पब्जी गेम से शुरू हुई थी और अब दोनों ग्रेटर नोएडा में साथ रह रहे हैं। वे यूट्यूब के जरिए अपनी आजीविका चला रहे हैं, जहां उनके वीडियोज को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। हाल ही में सीमा को उनकी नई यूट्यूब आईडी पर सिल्वर बटन भी मिला है। अब यह जोड़ा अपने पहले बच्चे के स्वागत की तैयारियों में जुटा है।