लाल निशान छूने को बेताब सरयू नदी
घाघरा घाट स्थित सरयू नदी का बढ़ता जलस्तर, तटवर्ती गांव के ग्रामीणों में दहशत
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। लगातार पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश से निचले मैदानी भागो मे बह रही नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ने से नदियों के किनारे बसे गावों मे बाढ़ का खतरा मढ़राने लगा है,जिससे ग्रामीण भयभीत है, नदी मे छोड़ा गया 2.45 लाख क्यूसेक पानी,
जरवल विकासखंड के अंतर्गत घाघरा घाट सरयू नदी मे बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है सरयू नदी लाल निशान को छुने को बेताब दिख रही हैं, नदी का जलस्तर 1 सेंटी मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है।
मंगलवार को गोपिया बैराज व गीरिजपुरी तथा शारदा बैराज से पानी छोड़ा गया जिससे घाघरा घाट सरयू नदी का जल स्तर बढंने लगा,जैसे जैसे जलस्तर लाल निशान की तरफ बढ़ रहा है आसपास के लोग दहशत मे है, बुधवार को सरयू नदी लाल निशान की तरफ बढ़ती रही, बुधवार को दोपहर 12 बजे घाघरा घाट स्थित सरयू नदी का जलस्तर लाल निशान के 106.07 मीटर के सापेक्ष 105.326 मीटर रिकार्ड किया गया,जल मापक राम प्रसाद ने बताया की सरयू नदी प्रति घंटे 1 सेंटी मीटर की रफ्तार से खतरे के निशान की तरफ बढ़ रही है।