उत्तर प्रदेशबहराइचशिक्षा-रोज़गार

स्ववित्त पोषित शिक्षक संघ ने आयोजित किया शिक्षक सम्मान समारोह

Listen to this article

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बहराइच। किसान पीजी कॉलेज के सभी पोषित शिक्षक संघ ने शिक्षक दिवस के अवसर पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया इस मौके पर सेवानिवृत्ति तथा सेवारत शिक्षकों को माला पहनकर तथा मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव मेजर डॉक्टर एसपी सिंह ने शिक्षकों की महत्ता बताई। उन्होंने कहा कि भारतीय दर्शन में शिक्षक ईश्वर से भी बड़ा होता है क्योंकि किसी मनुष्य को जन्म तो उसके माता-पिता देते हैं लेकिन संस्कार और व्यक्तित्व का विकास शिक्षक की शिक्षा और प्रेरणा से होता है।

उन्होंने कहा कि प्राचीन इतिहास में चाणक्य तथा बाद में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने शिक्षक की जो मिसाल पेश की उसका केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व आदर करता है यही कारण है कि प्राचीन काल में हम धर्मगुरु थे और अब वर्तमान परिवेश में हम धर्मगुरु बनने की ओर अग्रसर है। कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ विनय सक्सेना ने शिक्षक और विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे अपनी कोई प्रतिष्ठा प्राप्त करने के लिए अपने पूर्व के कर्तव्यों का अनुसरण करें।

इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष डॉ आनंद कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री डॉ राजेश कुमार शर्मा, डॉ धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी, डॉ. अजय प्रताप सिंह, डॉ. संतोष कुमार सिंह, डॉ. सतीश कुमार सिंह, डॉ शैलेश कुमार, डॉ अनूप कुमार शर्मा, डॉ जितेंद्र मौर्य, डॉ सुधा शुक्ला तथा डॉ स्मृति वर्मा समेत अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button