वायरल

ऑनर किलिंग की सनसनीखेज वारदात

Listen to this article

उत्तर प्रदेश:  बस्ती जिले के रुधौली थाना क्षेत्र में एक ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक गन्ने के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में एक 18 वर्षीय युवक की लाश मिली है। पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद खेत में छानबीन शुरू की। मामला पूरे गांव में आग की तरह फैल गई।मृत की पहचान अंकित नाम से हुई है और उसके शरीर पर कई चोट के निशान भी मिले है। पुलिस मृत लड़के के घर पहुंची और लड़के के पिता रामफेर से पूछताछ की गई। पुलिस ने बताया कि अंकित गांव के इरशाद के घर ट्रैक्टर चलाता था और उसका हमेशा उनके घर आना-जाना था।

इरशाद की मां ने अंकित को फोन करके बुलाया था जिसके बाद से वो घर नहीं लौटा। पुलिस फिर इरशाद के घर पहुंची जहां पता चला कि उसकी बहन अमीना खातून पुत्री मजीबुल्लाह की मौत हो गई है और सुबह उसे गांव के बाहर कब्रिस्तान में दफन कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लड़की के परिवार वालों से पूछताछ की गई और अंकित के शव को निकाला गया वहीं अमीना के शव को भी कब्रिस्तान से निकालने की तैयारी की गई। एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Show More

Related Articles

Back to top button