वायरल
कारोबार में तेजी सेंसेक्स 382 अंक उछला
वैश्विक बाजारों के मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजारों के मानक सूचकांकों में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी का रुख देखा गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 382.43 अंक की मजबूती के साथ शुरुआती कारोबार में ही 59,343.03 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 98.45 अंक की बढ़त के साथ 17,585.40 अंक पर पहुंच गया।